वाराणसी : सशस्त्र बल वेटरेंस दिवस मना, डीएम बोले, जवानों की देश भक्ति व बलिदान के कारण हम सभी सुरक्षित
वाराणसी। सशस्त्र बल वेटरेन्स दिवस रविवार को मनाया गया। इसमें वीरता पुरस्कार से अंलकृत सैन्य अधिकारी और सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सैनिकों के समर्पण व देश भक्ति को सराहा।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल के जवानों के निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण, हम सभी लोग सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं। बहादुर सैनिकों ने दुनिया भर में भारत की छवि को एक शक्तिशाली और सम्मानित राष्ट्र के रूप में बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आप सभी हमारी एकता और अखण्डता के रक्षक हैं। हम शांति से सोते हैं, क्योंकि आप सीमाओं पर जाग रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि बहादुर सैनिकों के परिवारों और आश्रितों को सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन उनके साथ है। वीरता पुरस्कार से अंलकृत सैन्य अधिकारी और सैनिकों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान ब्रिगेडियर केपीएन सिंह, मेजर ओंकारनाथ दूबे, भूतपूर्व सूबेदार भवनाथ प्रसाद, भूतपूर्व नायब सूबेदार बच्चे लाल यादव, भूतपूर्व गनर रामसेवक यादव, ग्रुप कैप्टन अशोक पाण्डेय, तिलकधारी यादव, अग्नू राम, रामअवतर सिंह, रामपति यादव, संजय कुमार, अवधेश कुमार, दीपक कुमार वर्मा, भावंडी वाकर गिरी, अजय कुमार सिंह आदि रहे।