वाराणसी : पहड़िया मंडी के आढ़तियों ने दिया धरना, पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, एडीएम के आश्वासन पर माने
वाराणसी। पुलिस की वसूली व बदसलूकी से आक्रोशित पहड़िया मंडी के आढ़तियों ने मंडी में कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एंट्री फ्री होने के बावजूद गेट पर पुलिस की ओर से अवैध वसूली का आरोप लगाया। आढ़तियों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। एडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद आढ़तियों ने धरना समाप्त किया।
आढ़तियों ने कहा कि यह पूर्वांचल की इतनी बड़ी मंडी है। फल-सब्जी की गाड़ियां पूरे देश से माल लेकर बनारस को पार करते हुए मंडी तक पहुंचती हैं, लेकिन यहां गेट पर पुलिस गाड़ियों को रोक देती है। पुलिस कहती है कि गाड़ियां अंदर नहीं जाएंगी, इसका निर्देश नहीं है। आरोप लगाया कि चालकों को मारा-पीटा जाता है। गाड़ियों को जबरन बाहर निकाल दिया जाता है। कहा कि 2016 से गाड़ियां बेरोकटोक चली आ रही थीं, लेकिन हाल के दिनों में नो-एंट्री के नाम पर गाड़ियों को रोका जा रहा है। इससे व्यापार चौपट हो रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि फल और सब्जी का धंधा कच्चा सौदा है। यदि समय से गाड़ियों से माल नहीं उतारा गया तो खराब होने का खतरा रहता है। इससे लाखों का नुकसान हो सकता है। कारोबारियों ने मंडी सचिव को पत्रक सौंपकर चेतावनी दी कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 17,18 और 19 मार्च को मंडी से फल-सब्जी की आपूर्ति को ठप कर देंगे।