वाराणसी : गणतंत्र दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने की अपील, छात्राओं में तिरंगा बांटकर दिलाई शपथ
वाराणसी। सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज में किया गया। इसमें छात्राओं को तिरंगा देकर गणतंत्र दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई। उनसे अपील की गई कि अपने अभिभावकों व पड़ोसियों को इसके लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर समाजसेवियों ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। उस दिन को हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद तो हो गया था। लेकिन हमारे पास अपना बनाया हुआ नियम कानून नहीं था। इस लिहाज से 26 जनवरी 1950 बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। क्योंकि उस दिन हम भारतीयों के द्वारा बनाए गए संविधान को लागू किए और उस संविधान के हिसाब से हम अपने देश का नियम कानून चलाते हैं। वह संविधान जो हमारे भारतीयों को मौलिक अधिकार देता है। जिसकी वजह से धर्म जाति लिंग और आर्थिक भेदभाव के बिना सब को योग्यता के अनुसार अवसर की समानता मिलती है। इस पावन दिवस को हम बड़े हर्षोल्लास के रूप में मनाते हैं और इस बार हम 26 जनवरी को जो गणतंत्र दिवस मनाएंगे उसको हर घर में तिरंगा फहराकर हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे यही हमारा संकल्प है।
इस दौरान सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय, कालेज की प्रधानाचार्या डा. प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल केशरी, कोषाध्यक्ष नन्द कुमार टोपी वाले श्याम दास गुजराती,ललित गुजराती, बीडी टकसाली आदि रहे।