वाराणसी : अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। अपना दल एस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सिगरा शहीद उद्यान से कैंडल मार्च निकालकर जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
अपना दल एस महानगर वाराणसी की ओर से अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल तथा महानगर अध्यक्ष खुशबुद्दीन एडवोकेट की नेतृत्व में सिगरा स्थित शहीद उद्यान में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने सभा के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च शहीद उद्यान पार्क से शुरू होकर सिगरा तथा सोनिया मोड़ से होते हुए पुनः शहीद उद्यान परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रदेश सचिव डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह, महानगर अध्यक्ष खुशबुद्दीन एडवोकेट, सियाराम पटेल, संजीव सिंह, गायत्री देवी, शुभम केसरी, चंचल मिश्रा, अभिषेक शर्मा, संदीप पटेल, इरफान अंसारी ,सुमित प्रजापति, मुन्ना अंसारी आदि रहे।