वाराणसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान, 92 के खिलाफ FIR दर्ज
वाराणसी। सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इस अभियान के तहत पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। 92 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
अभियान में कोतवाली, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा और चेतगंज थाना क्षेत्रों में 92 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। ये अतिक्रमणकारी सड़कों और फुटपाथों पर अवैध रूप से कब्जा कर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, इस संयुक्त अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात को सुचारु करना और नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई भी की गई।
पुलिस आयुक्त कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे यातायात व्यवस्था में सहयोग करें और सड़कों व फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें। इस अभियान से वाराणसी की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे शहर में आवागमन और सुगम और सुरक्षित हो सके।