वाराणसी :  घर से नाराज होकर निकली युवती ने ट्रेन से कटकर दी जान, मचा कोहराम 

लोहता थाना के बनकट गांव के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर युवती ने जान दे दी। विवाद होने के बाद युवती घर से निकल गई थी। थोड़ी देर बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। लोहता थाना के बनकट गांव के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर युवती ने जान दे दी। विवाद होने के बाद युवती घर से निकल गई थी। थोड़ी देर बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

लोहता थाना के फत्तेगंज गांव निवासी प्रीति यादव (30 वर्ष) पुत्री रमाशंकर यादव बर्तन धोने को लेकर हुए विवाद के बाद घर से निकल गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन, उसका अता-पता नहीं चला। कुछ देर बाद बनकट गांव के समीप उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। 

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी टुन्नु सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घर में विवाद के बाद युवती घर छोड़कर निकल गई थी। रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।