वाराणसी: डाफी उपकेंद्र पर कटौती से परेशान नागरिकों ने जेई के विरुद्ध की नारेबाजी, 48 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन
Updated: Jun 13, 2024, 17:14 IST
वाराणसी। डाफी पावर हाउस से आए दिन अशोकपुरम व कंदवा फीडर मे कटौती हो रही है। जर्जर एबीसी ओवरलोड ट्रांसफार्मर के कारण एक दिन में 50 बार बिजली का आवगमन लगा हुआ है। लोग अब ऐसा कहने लगे हैं कि बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं से लुका छुपी का खेल खेल रहा है।
इसी से त्रस्त आकर स्थानीय लोगों ने युवा भाजपा नेता अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित नागरिकों ने जेई डाफी को उनके कार्यालय के अंदर बंद कर बाहर से ताला मार दिया गया। कुछ समय बाद उपखंड अधिकारी एसडीओ नवदीप सिंह ने आकर ज्ञापन लिया और कहा कि वह 48 घंटे के अंदर बिजली सुचारू करवाने की बात कही।
विरोध प्रदर्शन करने वालों मे पंडित जयनतुंजय शास्त्री, तेज बहादुर सिंह, सीए राकेश राय, अनिल सिंह, दुर्गेश सिंह आशीष सिंह, वरुण सिन्हा समेत अन्य लोग शामिल थे ।