वाराणसी : घर से दवा लेने निकले बुजुर्ग की संदिग्ध हाल में मौत, पेड़ के नीचे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर गांव में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव आम के पेड़ के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी 70 वर्षीय रामजी प्रसाद वर्मा के रूप में हुई, जो अमर शहीद इंटर कॉलेज से कार्यालय सहायक पद से सेवानिवृत्त थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर गांव में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव आम के पेड़ के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी 70 वर्षीय रामजी प्रसाद वर्मा के रूप में हुई, जो अमर शहीद इंटर कॉलेज से कार्यालय सहायक पद से सेवानिवृत्त थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

रामजी वर्मा मंगलवार की शाम अपने घर से दवा लेने के लिए निकले थे और आयर बाजार की ओर गए थे। देर रात तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिवार ने आसपास और परिचितों के यहां खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव से लगभग 400 मीटर दूर सड़क किनारे एक आम के पेड़ के नीचे उनका शव देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चोलापुर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की।

 

पुलिस के अनुसार, शव के पास रामजी वर्मा का चश्मा और खरीदी गई दवाइयां पड़ी थीं। शरीर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के कोई निशान नहीं थे, जिससे प्रथम दृष्टया हृदयाघात या अत्यधिक गर्मी के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पुष्टि होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।