वाराणसी : भारत सरकार के कृषि सचिव ने आईआईवीआर का किया दौरा, बोले, किसानी की समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाएं योजना
वाराणसी। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय मंत्रालय के सचिव मनोज आहुजा ने गुरुवार को आईआईवीआर का दौरा किया। इस दौरान संस्थान में चल रही विभिन्न गतिविधियां देखीं। साथ ही कार्यों से अवगत हुए। उन्होंने खेती-किसानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाने का निर्देश कृषि विशेषज्ञों को दिए।
संस्थान में सचिव का स्वागत निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा ने किया। साथ ही संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने अब तक 128 से अधिक सब्जी किस्मों का विकास किया है। हाल ही में 28 नई किस्मों को भारत सरकार के गैजेट के माध्यम से नोटिफाई किया गया है। साथ ही उन्होंने संस्थान द्वारा जैविक खेती, संरक्षित खेती, एवं मशरुम आदि के साथ ही प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी में किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। सचिव ने कई किसानों एवं एफपीओ के लोगों की समस्याओं को भी जाना और उन्हें बेहतर काम करके किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सलाह दी।
श्री आहुजा ने सरकार की किसान एवं खेत हितैषी योजनाओं के बारे में बताते हुए वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि वे वर्तमान में खेती किसानी की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सब्जी फसलों पर शोध एवं विकास की योजना बनाएं। उन्होंने सब्जी बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों तक उचित बीज पहुंचाया जा सके।