वाराणसी : विवेकानंद प्रवास स्थल को बचाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने दिया धरना
वाराणसी। एलटी कॉलेज स्थित स्वामी विवेकानंद प्रवास स्थल को संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिले के प्रमुख अधिवक्ता डीएम कार्यालय के पोर्टिको पर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध दर्ज कराया, जिन पर लिखा था – “विवेकानंद प्रवास स्थल बचाओ”, “मोदी जी तक हमारी बात पहुंचाओ”।
धरने का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद पांडेय ने किया। उनके साथ बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय, कमिश्नरी बार के निवर्तमान अध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी, सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री और बनारस बार के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे। सदर तहसील के महामंत्री जितेंद्र नारायण यादव, प्रबंध समिति सदस्य आनंद कुमार प्रजापति व पारस मणि ने भी धरने में सहभागिता की। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से इस ऐतिहासिक स्थल को बचाने की अपील की।
इस मौके पर कृष्णकांत दीक्षित, विनोद सिंह, राजीव सिन्हा, संजय पांडे, सतीश कुमार तिवारी, आलोक सौरभ, विपिन शुक्ला, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, श्यामधर पासी, नृपेन्द्र सिंह नन्हे, स्वतंत्र जायसवाल, वरुण पांडे, हौसिला प्रसाद पटेल, रविन्द्र कुमार सिंह, विवेक शर्मा, अनुराग पांडे, सूर्यकुमार गौंड, मनीष राय, ज्ञानप्रकाश राय, सुनील सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।