वाराणसी : राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में एंट्रेंस से होगा एडमिशन, इस तिथि तक जमा होंगे आवेदन पत्र
वाराणसी। समाज कल्याण विभाग से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में एंट्रेंस के माध्यम से एडमिशन होगा। कक्षा 6, 7 और 8 और 9 में रिक्त सीटों पर दाखिला होगा। वहीं कक्षा 11 विज्ञान और कला वर्ग में मेरिट से प्रवेश होगा। इसके लिए 15 मार्च तक आवेदन पत्र जमा होंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद दुबे ने बताया कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय) (आवासीय) चन्दापुर, सातोमहुआ एवं तरसड़ा की संस्था में (केवल बालक हेतु) सत्र 2025-26 में कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 में कक्षावार वर्गवार रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से तथा कक्षा 11 विज्ञान एवं कला वर्ग में हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश हेतु निहित व्यवस्था के अनुसार प्रवेश लिया जाना है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। आवेदन पत्रों की जांच के बाद 20 मार्च को पात्र आवेदकों की सूची प्रकाशन कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को होगी। वहीं 31 मार्च को सफल छात्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सम्वन्धित विद्यालय में 15 मार्च की अपराह्न 4.00 बजे तक जमा किए जाएंगे। सम्बन्धित विद्यालय एवं कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन से किसी भी कार्य दिवस में निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सम्वन्धित विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।