वाराणसी : मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन अलर्ट, ACP ने संभ्रांतजनों से मांगा सहयोग 

 

वाराणसी। आगामी मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व शब-ए-बारात त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट है। एसीपी दशाश्वमेध (ACP Dashashwamedh) प्रज्ञा पाठक (Pragya Pathak) ने गोदौलिया स्थित एक होटल में संभ्रांतजनों व क्षेत्रवासियों संग मीटिंग की। इस दौरान त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। वहीं किसी तरह की नई परंपरा शुरू न करने की हिदायत दी। 

एसीपी ने लोगों से बातकर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाए जाते थे, ठीक उसी तरह से इस बार भी त्योहारों को संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की नई परंपरा शुरू न होने दें। 

मीटिंग में रमेश तिवारी, अमिताभ दीक्षित, मनोज कुमार सिंह, शाहिद जमाल, शकील जादूगर, नर्सिंग बाबा, श्वेता शर्मा, कन्हैया त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।