वाराणसी : रिंग रोड के किनारे अनाधिकृत निर्माण पर होगी कार्रवाई, अपर सचिव ने किया निरीक्षण 

विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेस शर्मा ने शनिवार को दान्दुपुर, चांदमारी, एढ़े और अहमदपुर रिंग रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिंग रोड के दोनों ओर तेजी से हो रहे आवासीय निर्माण पाए गए। इसकी जांच कर सात दिनों के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर विकास प्राधिकरण के अपर सचिव डॉ. गुडाकेस शर्मा ने शनिवार को दान्दुपुर, चांदमारी, एढ़े और अहमदपुर रिंग रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिंग रोड के दोनों ओर तेजी से हो रहे आवासीय निर्माण पाए गए। इसकी जांच कर सात दिनों के अंदर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

अपर सचिव ने जोन-1 के जोनल अधिकारी को निर्देश दिया कि रिंग रोड के आसपास हो रहे अनधिकृत आवासीय और व्यावसायिक निर्माणों के खिलाफ विधिसंगत प्रवर्तन कार्रवाई कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता सिंह गौरव जय प्रकाश और अवर अभियंता अतुल मिश्रा उपस्थित रहे।