वाराणसी : टॉप-10 बकायेदारों पर होगी कार्रवाई, विकास प्राधिकरण सख्त
विकास प्राधिकरण शहर के टॉप-10 बकायेदारों को लेकर सख्त हो गया है। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोलन अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने और बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Apr 26, 2025, 12:21 IST
वाराणसी। विकास प्राधिकरण शहर के टॉप-10 बकायेदारों को लेकर सख्त हो गया है। वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने जोलन अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने और बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वीडीए सचिव ने जोनल अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने सभी जोलन अधिकारियों से वसूली के बाबत जानकारी ली। वहीं वसूली की जोनवार समीक्षा की।
उन्होंने सभी मदों में टॉप-10 बकायेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मानचित्र स्वीकृत कर शमन शुल्क जमा कराएं।