वाराणसी : दो लाख से अधिक की चोरी हुई तो एसीपी व थानेदार पर कार्रवाई तय, ग्रामीण इलाकों में बढ़ेगा पुलिस पिकेट
वाराणसी। जिले में आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। ग्रामीण इलाके में पुलिस पिकेट बढ़ाने के साथ ही चोरी की घटनाओं पर एसीपी व थानेदार की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी। दो लाख से अधिक की चोरी होने पर एसीपी व थानेदार जिम्मेदार होंगे।
वाराणसी व्यापार मंडल (देहात) के पदाधिकारियों व पुलिस के बीच संगोष्ठी हुई। इसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन ने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में पुलिस पिकेट की संख्या बढ़ाई जाएगी। ताकि सही तरीके से निगरानी की जा सके।
उन्होंने कहा कि घटनाओं पर एसीपी व थानेदार की जिम्मेदारी व जवाबदेही भी तय की जाएगी। घटनाओं की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन व्यापारियों व आमजन की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है।