वाराणसी : सड़क पर उतरीं एसीपी दशाश्वमेध, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का किया चालान, मचा हड़कंप
वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने शुक्रवार को दशाश्वमेध इलाके में अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर खड़े दो पहिया वाहनों का चालान काटा। वहीं अतिक्रमणकारियों को भी खदेड़ा। इससे हड़कंप मचा रहा।
दरअसल, दशाश्वमेध इलाके में भीड़ अधिक रहती है। ऐसे में चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। वहीं दुकानों के सामने सड़क पर दो-पहिया वाहन खड़े रहते हैं। बची हुई कसर पटरी व्यवसायी पूरी कर देते हैं। इससे बार-बार जाम की स्थिति पैदा होती है।
इलाके में जाम की समस्या को देखते हुए एसीपी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरीं। उन्होंने सड़क पर खड़े दोपहिया वाहनों का चालान कराया। पुलिस के अभियान से खलबली मची रही। इस दौरान दशाश्वमेध थाना प्रभारी राजेश पाल, दशाश्वमेध चौकी प्रभारी गौरव पांडेय के साथ पुलिसकर्मी मौजूद रहे।