वाराणसी : जंसा पुलिस की मुस्तैदी से चोरी का खुलासा, आरोपी सदानन्द गिरफ्तार
वाराणसी। थाना जंसा पुलिस ने चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सदानन्द गुप्ता को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।
संदिग्ध चेकिंग के दौरान मिली सफलता
19 दिसंबर 2025 को थाना जंसा पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हरदासपुर अंडरपास के पास से वांछित अभियुक्त सदानन्द गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता, निवासी ग्राम हकीमगंज, थाना जंसा, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना जंसा में पहले से चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज था।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का सामान बरामद
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी से संबंधित घरेलू सामान बरामद किया गया। पुलिस ने एक पुराना चूल्हा, एक कुकर, एक दूध नहर, चार कढ़ाही और एक नीले रंग का हत्था बरामद किया है। बरामद सामान को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बंद मकान को बनाया था निशाना
पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को वादी ने थाना जंसा में लिखित सूचना दी थी कि उनका दूसरा मकान जंसा बाजार क्षेत्र में स्थित है, जो बीते चार-पांच दिनों से बंद पड़ा था। 17 दिसंबर की शाम जब वह मकान पर पहुंचे तो अंदर का सामान अस्त-व्यस्त मिला और बर्तन, चूल्हा, कढ़ाही सहित अन्य घरेलू सामान गायब थे। काफी तलाश के बाद भी चोरी गया सामान नहीं मिल पाया था।
सीसीटीवी और पूछताछ से आरोपी तक पहुंची पुलिस
वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान अभियुक्त का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया।