वाराणसी : शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी महाराष्ट्र से पकड़ाया
वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले युवक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से पकड़ा। उसके खिलाफ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवशंकर तिवारी पुत्र नारायण तिवारी, निवासी हिंडालको कॉलोनी, रेनुकूट, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़िता द्वारा थाना चितईपुर में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त ने विधिवत विवाह का झांसा देकर उसका शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक शोषण किया। बाद में पीड़िता के अनुसूचित जाति से होने का अपमान करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और विवाह से इंकार कर दिया गया। इसके साथ ही अभियुक्त द्वारा जान से मारने, समाज में बदनाम करने तथा घर आकर परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी गई।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना चितईपुर में मु0अ0सं0-215/2025 धारा 69, 351(3), 352 बीएनएस एवं 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसके संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया। वारंट के अनुपालन में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस, सीडीआर एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद 16 जनवरी 2026 को थाना हिंजवाड़ी क्षेत्र, पिपरी-चिंचवड़, पुणे (महाराष्ट्र) से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक राकेश गौतम, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार एवं कांस्टेबल कमल किशोर की भूमिका अहम रही।