वाराणसी: फ़र्ज़ी डॉक्यूमेंट लगाकर बैनामा और जमीन कब्जा करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कई महीनों से चल रहा था फरार
Updated: Dec 2, 2023, 17:52 IST
वाराणसी। कमिश्नरेट के कैंट थाने की पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर धोखेबाजी से जमीन का बैनामा व फिर जमीन कब्ज़ा करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त आजाद (36 वर्ष) लोहता थाना क्षेत्र के अलावल का रहने वाला है। उसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, लक्सा थाना अंतर्गत बागरानी भवानी क्षेत्र के रहने वाले हाजी रुकनुद्दीन ने आजाद के खिलाफ 29 मई को फर्जी डॉक्यूमेंट का प्रयोग कर जमीन बैनामा करने, रास्ते की जमीन कब्ज़ा करने, गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देकर जमीन कब्ज़ा करने के संबंध में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसके खिलाफ उचित विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।