वाराणसी : फ्लाइट में नहीं चला एसी, यात्रियों ने की शिकायत, तीन की तबीयत बिगड़ी
वाराणसी। नई दिल्ली से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एसी नहीं चला। इसकी वजह से तीन यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरलाइंस कर्मियों से भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
गुरुवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस का विमान करीब 100 से अधिक यात्रियों को लेकर नई दिल्ली से उड़ान भरा। वाराणसी निवासी यात्रियों ने बताया कि विमान के टेक आफ से पहले से ही एसी नहीं चल रहा था। इस वजह से गर्मी से परेशान हो गए। यात्रियों ने विमान के कर्मियों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान एसपी अपने आप ठीक हो जाएगा।
यात्रियों ने बताया कि गर्मी के चलते दो-तीन महिला यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। वहीं शेष यात्री गर्मी से परेशान रहे। विमान के वाराणसी पहुंचने पर भी यात्रियों ने एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मियों से शिकायत की, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।