वाराणसी : आप की जनसभा का आयोजन, वक्ता बोले, किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं सरकार
वाराणसी। आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के तत्वाधान में बुधवार को चिरईगांव के बढ़िया बरियासनपुर में गांव चलो अभियान के तहत जनसभा का आयोजन किया गया। इसमें किसानों की समस्याओं को लेकर वक्ताओं ने सरकार को आड़े हाथों लिया।
मुख्य अतिथि आप पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि गांव चलो अभियान पंचायत प्रकोष्ठ के तहत पिछले तीन माह से निरंतर चल रहा है, जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में गांव में जाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के उद्देश्यों को बताने का भी काम किया जा रहा है। कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने 2014 में वादा किया था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे, लेकिन उन्होंने अपने वादा को पूरा नहीं किया और यह भी जुमला साबित हो गया। मोदी के राज में किसानों की मुसीबतें भी बढ़ने लग गई है।
जिस प्रकार से मोदी सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही है ग्रामीणों के लिए काम कर रहीं हैं उससे यह प्रतीत होता है उसको केवल अपने सत्ता से मतलब है। भाजपा धार्मिक मुद्दों को उठाकर चुनाव में जाती है और इस मुद्दे पर वोट लेना चाहती हैं, लेकिन अब जनता समझदार हो चुकी है, बहकाने में आने वाली नहीं हैं। इस दौरान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपशिखा, पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश पटेल आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ वीपी सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ अरविंद पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ सुभाष चौरसिया, प्रदेश सचिव खेल प्रकोष्ठ संतोष शर्मा, मनीष कसौधन, कमलेश यादव, शिवशंकर एडवोकेट, अमित मिश्रा, सुनील कुमार पटेल,विजय कुमार यादव, विनोद विश्वकर्मा, शैलेश वर्मा, राहुल कुमार, विकास यादव,विष्णु, आदि मौजूद रहे।