वाराणसी : चौक थाना पुलिस ने फरार युवक को किया गिरफ्तार, फ्रॉड का है आरोप
May 19, 2025, 16:49 IST
वाराणसी। चौक थाना पुलिस ने पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक भगोड़े वारंटी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन और सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रवि सेठ (38 वर्ष), पुत्र गोपाल सेठ, निवासी K 29/6, चौखम्भा, थाना कोतवाली, वाराणसी के रूप में हुई। रवि सेठ के खिलाफ मुकदमा संख्या 179/13, धारा 420, 406, 380, 411 भादवि के तहत वारंट जारी था। पुलिस ने उसे 19 मई 2025 को दोपहर 1:20 बजे चौखम्भा स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद चौक थाना पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, उपनिरीक्षक अक्षय राय, कांस्टेबल कुंवर बहादुर सिंह और कांस्टेबल भौलू खरवार शामिल थे।
यह कार्रवाई वाराणसी में अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है।