वाराणसी: तेज रफ़्तार ट्रक ने ली युवक की जान, बलिया का रहने वाला था युवक

 
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी में रविवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने एक युवक की जान ले ली। ट्रक की चपेट में आते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

पुलिस ने युवक की बाइक के नंबर से उसकी शिनाख्त की। मृतक की पहचान बलिया के रहने वाले ब्रजेश सिंह (24 वर्ष) पुत्र विजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है। मृतक के पिता जी आजमगढ़ 20वी वाहिनी पीएसी में कार्यरत हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है।