वाराणसी : अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत, शादी वाले घर में लगी थी आग, बुझाने में झुलस गए थे सात लोग
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास गुरुवार को एक घर में गैस सिलेंडर से अगलगी की घटना में झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान पिंकी मिश्रा (32 वर्ष) प्रयागराज अतरसुइया निवासी के रूप में हुई है। आग बुझाने में सात लोग झुलस गए थे। शेष को बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया गया है।
आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा के पास एक परिवार में शुक्रवार की रात वैवाहिक समारोह का आयोजन है। इसके मद्देनजर घर में मेहमान आए हैं। गैस चूल्हा पर दूध गर्म किया जा रहा था। उसी दौरान सिलिंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने की वजह से आग लग गई। आग पर काबू पाए जाने तक परिवार के सात लोग झुलस गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाने की पुलिस कर्मियों ने झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल भिजवाया। झुलसे हुए लोगों में अनीता मिश्र (48 वर्ष), सपना (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), पिंकीं (32 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7) और कार्तिक (2 ) का नाम शामिल है।