वाराणसी : चोरी के सामान के साथ पश्चिम बंगाल का शातिर चोर धराया, पुलिस काफी दिनों से कर रही थी तलाश
वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने विभिन्न दुकानों और घरों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किए गए बर्तन, मिक्सर मशीन, और कुल 5500 रुपये नकद बरामद हुए। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
24 नवंबर को अशोक तिराहे पर एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर सेनारुल ने बर्तन, मिक्सर मशीन, और नकदी चुराई। दुकान मालिक और उसके साथियों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। 7 नवंबर को पैगंबरपुर स्थित मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर सेनारुल ने 10,000 रुपये और कुछ कागजात चुराए। उसने दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसी रात पैगंबरपुर में एक बंद मकान से 16,000 रुपये नकद, सोने की चेन, दो अंगूठियां, और चांदी की पायल चोरी हुआ था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर शातिर चोर पश्चिम बंगाल के गंगपुर निवासी सेनारुल शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक लोहे की कड़ाही, स्टील की तीन ट्रे, एक करछुल, मिक्सर मशीन और 500 रुपये नकद बरामद हुए। इसके अतिरिक्त पूर्व में हुई चोरियों से बची रकम में से 3000 और 2000 रुपये नकदी मिले। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जमुना प्रसाद तिवारी समेत अन्य शामिल रहे।