वाराणसी :  पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, निर्माणाधीन मकान से चुराया था तार 

अपराध नियंत्रण और चोरी-लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लक्सा पुलिस ने कॉपर तार चोरी के एक मामले में सफलता प्राप्त की। शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तार बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। अपराध नियंत्रण और चोरी-लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना लक्सा पुलिस ने कॉपर तार चोरी के एक मामले में सफलता प्राप्त की। शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तार बरामद किया गया। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

श्रीनगर कॉलोनी के पास स्थित निर्माणाधीन मकान से 28 अक्टूबर को तार चोरी हुआ था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश में जुटी थी। लक्सा पुलिस ने सटीक सूचना पर अभियुक्त भरत कुमार निवासी तुलसीपुर महमूरगंज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 10MM का एक बंडल कॉपर तार बरामद किया गया।

भरत कुमार पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दयाराम और उनकी टीम में उप निरीक्षक प्रमोद कुशवाहा, धीरज कुमार सिंह, और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल रहे।