वाराणसी :  एक माह तक चलने वाले समर कैंप का हुआ शुभारम्भ, योग के साथ विभिन्न खेलों का दिया जाएगा प्रशिक्षण

रामनगर स्थित प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में एक महीने तक चलने वाले खेलकूद समर कैंप का शुभारम्भ रविवार को हुआ। कैम्प का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कैम्प में कलारीपट्टू , योगा, ताइक्वांडो, कराटे व बॉक्सिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलारीपट्टू खेल को माध्यमिक शिक्षा के खेलों में व स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में पहली बार शामिल किया गया है। 
 

वाराणसी। रामनगर स्थित प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में एक महीने तक चलने वाले खेलकूद समर कैंप का शुभारम्भ रविवार को हुआ। कैम्प का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कैम्प में कलारीपट्टू , योगा, ताइक्वांडो, कराटे व बॉक्सिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलारीपट्टू खेल को माध्यमिक शिक्षा के खेलों में व स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में पहली बार शामिल किया गया है। 

रविवार को कलारीपट्टू खेल का प्रदर्शन राष्ट्रीय खिलाड़ी व खेलो इंडिया में विजेता खिलाड़ियों पवन सहनी, सुलतान अली, सुजीत विश्वकर्मा और भास्कर ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ प्रभास कुमार झा व अन्य अतिथिगण डा. रामचंद्र शुक्ल ( पूर्व प्रधानाचार्य) महिंद्र टेक्निकल कॉलेज चंदौली, डॉक्टर रविंद्र नाथ यादव (प्रभारी प्रवक्ता CTE), राधा किशोरी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य साधना राय आदि मौजूद रहे। 

अतिथियों ने बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनाने व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ में आगामी एक जून को 18 वर्ष से ऊपर के छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों से मतदान करने तथा अपने पास पड़ोस के नागरिकों में इस संदेश को प्रसारित करने की अपील की। समर कैंप में योग के लिए विशाल कुमार श्रीवास्तव व स्वाति जायसवाल,ताइक्वांडो के लिए अमित कुमार मौर्य, कराटे के लिए सौरभ केसरी, कलारीपट्टू के लिए हरिदास राय को बतौर प्रशिक्षक नामित किया गया है। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षक नागेंद्र चौरसिया, उमेश कुमार, डा. मोहम्मद गुलाम साबिर, डॉक्टर अश्वनी विश्वकर्मा, विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।