वाराणसी : अपने घर में छिपकर रह रहा था जिलाबदर अभियुक्त, पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी। अपराध की रोकथाम और फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत लंका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में, थाना लंका प्रभारी शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में टीम ने जिला बदर घोषित अपराधी योगेश्वर सिंह राजभर उर्फ राजा राय उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया। वह छिप कर अपने घर में रह रहा था। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी योगेश्वर सिंह लोटूवीर पुलिया अंडरपास के नीचे मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। तत्परता दिखाते हुए थाना लंका की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त योगेश्वर सिंह राजभरनिवासी ग्राम मलहिया रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी को हाल ही में न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के तहत 3 माह के लिए जिला बदर किया गया था, जिसकी विधिवत तामील 3 जून को कराई गई थी।
अभियुक्त ने आदेश का उल्लंघन करते हुए गुप्त रूप से अपने घर में रहना जारी रखा, जिससे वह धारा 3/10 उ.प्र. गुंडा अधिनियम के तहत दोषी पाया गया। पुलिस टीम में एसओ के साथ उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, मनोज कुमार राजपूत, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और विनय कुमार सिंह शामिल रहे।