वाराणसी : बीमारी से परेशान मजदूर ने बेटी के दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, मातम में बदलीं बेटे की शादी की खुशियां

मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव में रविवार की शाम उस समय मातम पसर गया जब एक 50 वर्षीय बीमार मजदूर ने बीमारी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। सोतीलाल लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। काफी इलाज के बाद बीमारी ठीक न होने पर आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के अमिनी गांव में रविवार की शाम उस समय मातम पसर गया जब एक 50 वर्षीय बीमार मजदूर ने बीमारी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। सोतीलाल लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। काफी इलाज के बाद बीमारी ठीक न होने पर आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

परिजनों के अनुसार, इलाज के बावजूद जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो जिंदगी से निराश होकर सोतीलाल ने घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर बेटी के दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो परिजन दरवाजा तोड़ अंदर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव व थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोतीलाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी सुशीला देवी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। छोटे बेटे राजेश की 2 जून को शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन पिता की असमय मृत्यु ने खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक की पत्नी सुशीला देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।