वाराणसी : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गंगा में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गूंजेगी रामधुन
वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान राम नाम का उद्घोष गूंजेगा। इसको लेकर जल पुलिस, नगर निगम व नाविक समाज के लोगों की बैठक दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस के प्रांगण में हुई। इसमें शोभायात्रा व अन्य आयोजनों को लेकर चर्चा की गई।
अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार ने बताया कि मीटिंग में नाविक समाज की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन गंगा में रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। रैली राजघाट से निकलेगी, जो निषादराज घाट तक जाएगी। बताया कि नाविकों को निर्देशित किया गया है कि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए नावों का संचालन करें। सभी नावों पर लाइफ जैकेट होनी चाहिए। वहीं क्षमता के अनुरूप ही लोगों को बैठाकर नावों का संचालन करेंगे।
मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के महामंत्री राकेश साहनी ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजघाट से अस्सी तक गंगा में नावों का जुलूस निकलेगा। उस दिन नावों में रामधुन बजाई जाएगी। नाविक फ्री में नौका संचालन करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नाविक समाज सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखेगा। मीटिंग में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय, एसओ बैजनाथ सिंह, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव, प्रमोद मांझी, शंभू निषाद, राकेश साहनी समेत अन्य मौजूद रहे।