वाराणसी: चितईपुर पुलिस ने गुमशुदा 70 वर्षीय बुजुर्ग को बरामद कर परिजनों को सौंप
पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में चितईपुर पुलिस ने 70 वर्षीय लाल साहब, निवासी सखा गोदाम, पोस्ट घबरिया, थाना कोपागंज, मऊ, को बरामद किया। लाल साहब 4 जून 2025 को सुबह 5:40 बजे महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर अस्पताल के पास से गुम हो गए थे, जिसकी गुमशुदगी थाना चितईपुर में दर्ज की गई थी।
पुलिस टीम ने अथक प्रयास और खोजबीन के बाद लाल साहब को उसी दिन नोनिया गांव, थाना क्षेत्र चितईपुर से सकुशल बरामद किया और उनके पुत्र राजू गोंड को थाने पर बुलाकर सौंप दिया। अपने पिता से मिलकर राजू गोंड ने खुशी जाहिर की और पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
बरामदगी करने वाली टीम:
-
प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार
-
महिला उपनिरीक्षक ममता सक्सेना
-
उपनिरीक्षक अवनीश कुमार
-
कांस्टेबल कमल किशोर
-
कांस्टेबल महबूब आलम
पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने बताया कि इस तरह की कार्रवाइयां जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत करती हैं और गुमशुदा व्यक्तियों की सुरक्षित बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।