वाराणसी :  श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में सवा दो किलो चांदी का छत्र चढ़ाया

गंगापुर रोहनियां निवासी राजेश जैन ने भदवर स्थित श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में सवा दो किलो चांदी का छत्र अर्पित किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन कर हनुमान जी को छत्र अर्पित किया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जी के दर्शन-पूजन व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। 
 

वाराणसी। गंगापुर रोहनियां निवासी राजेश जैन ने भदवर स्थित श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर में सवा दो किलो चांदी का छत्र अर्पित किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन कर हनुमान जी को छत्र अर्पित किया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जी के दर्शन-पूजन व भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। 

इस दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे थाना प्रभारी राजातालाब वाराणसी सुमित्रा देवी रहे। कार्यक्रम में पुजारी व्यवस्थापक संरक्षक पंडित गोपाल दुबे, संरक्षक व्यस्थापक पंडित बलदाऊ दुबे, पंडित त्रिलोकी नाथ दुबे, पं शिवनारायण दुबे, पं विमलेश पाठक, ग्राम प्रधान भदवर महेश सिंह छुन्ना, पूर्व प्रधान उदयभान सिंह, समाजसेवी अवध नारायण सिंह, पिन्टू सिंह, आशीष केशरी, निलेश पाल, यश केशरी, ओमकार पटेल, संतोष केशरी, सुनील केशरी आदि रहे।