वाराणसी: चितईपुर में 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

 

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के मनोरथ पूरी लेन नंबर 10 में एक 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आनन-फानन में छात्र को सर सुंदरलाल चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का निशांत कुमार केंद्रीय विद्यालय बीएचयू में पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि दोपहर में वह अपने कमरे में गया और पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। घटना के समय निशांत की मां सुषमा, जो सर सुंदरलाल चिकित्सालय में कार्यरत हैं, ड्यूटी खत्म कर घर लौटी थीं। जब उन्होंने निशांत के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर उन्होंने देखा कि निशांत पंखे से लटका हुआ था। 

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। निशांत के पिता बीएचयू आईएमएस के डायरेक्टर के ड्राइवर हैं, उन्हें भी फोन पर इस घटना की जानकारी दी गई। वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक निशांत को मृत घोषित कर दिया गया था। 

निशांत अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और फिलहाल उसकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर परिवार के साथ-साथ इलाके में भी शोक का माहौल है।