वाराणसी :  42 बकायेदारों पर 1.80 करोड़ शमन शुल्क बकाया, 15 दिनों में जमा कराने का निर्देश 

विकास प्राधिकरण (VDA) सभागार में शनिवार को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में जोन-1 की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उपाध्यक्ष के निर्देशों के तहत लम्बित शमन मानचित्रों पर चर्चा की गई। जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल और विन्यास में पिछले सप्ताह के दौरान शमन शुल्क के रूप में कुल ₹63,48,956 जमा हुए हैं, जबकि पूरे सितंबर माह में अब तक ₹1,84,90,546 जमा किए गए हैं। हालांकि, 42 बकायेदारों से ₹1,80,86,596 का शमन शुल्क अभी भी बाकी है, जिसे आगामी 15 दिनों में जमा करने के लिए फील्ड स्टाफ और अवर अभियंता को निर्देशित किया गया है। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (VDA) सभागार में शनिवार को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की अध्यक्षता में जोन-1 की समीक्षा बैठक हुई। इसमें उपाध्यक्ष के निर्देशों के तहत लम्बित शमन मानचित्रों पर चर्चा की गई। जोन-1 के वार्ड शिवपुर, सिकरौल और विन्यास में पिछले सप्ताह के दौरान शमन शुल्क के रूप में कुल ₹63,48,956 जमा हुए हैं, जबकि पूरे सितंबर माह में अब तक ₹1,84,90,546 जमा किए गए हैं। हालांकि, 42 बकायेदारों से ₹1,80,86,596 का शमन शुल्क अभी भी बाकी है, जिसे आगामी 15 दिनों में जमा करने के लिए फील्ड स्टाफ और अवर अभियंता को निर्देशित किया गया है। 

मीटिंग में उन निर्माणकर्ताओं के खिलाफ प्रवर्तन और विधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है जिन्होंने स्वीकृत शमन पत्रावली के बावजूद शमन शुल्क जमा नहीं किया है। बैठक में सील किए गए प्रकरणों की जांच करने और बेसमेंट खाली कराकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया गया। जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, शहर में हो रहे अनियोजित विकास और अवैध प्लॉटिंग का चिन्हांकन करते हुए विधि के अनुसार ध्वस्तीकरण और अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। मीटिंग में संयुक्त सचिव परमानंद यादव, जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियंता अतुल मिश्रा और अन्य फील्ड कर्मी उपस्थित रहे।