वाराणसी : इमाम हुसैन की याद में उठाया गया 400 साल पुरानी काली तुरबत का अलम, निकला चेहल्लूम का जुलूस
हजरत इमाम हुसैन की याद में 400 बरस पुरानी काली तुरबत का आलम सैयद इकबाल हुसैन लाडले हसन की देखरेख में इमामबाड़ा कच्ची सराय दालमंडी से उठाया गया। इस दौरान कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं की सदाएं गूंजी। जुलूस नई सड़क फाटक से सलीम काली महाल पितरकुंडा होते हुए फातमान जाकर समाप्त हुआ।
Updated: Aug 26, 2024, 21:00 IST
वाराणसी। हजरत इमाम हुसैन की याद में 400 बरस पुरानी काली तुरबत का आलम सैयद इकबाल हुसैन लाडले हसन की देखरेख में इमामबाड़ा कच्ची सराय दालमंडी से उठाया गया। इस दौरान कर्बला में सदा मैं हुसैन हूं की सदाएं गूंजी। जुलूस नई सड़क फाटक से सलीम काली महाल पितरकुंडा होते हुए फातमान जाकर समाप्त हुआ।
जुलूस का संचालन कर रहे शकील अहमद जादूगर ने कहा कि इमाम हुसैन के चालीसवां को याद करने के लिए जुलूस निकाला गया। इमाम हुसैन के चालीसवें से ही इसकी शुरूआत हुई। इस दौरान उनकी शहादत को याद किया गया। साथ ही अल्लाह से यही इबादत की गई कि पूरी दुनिया में अमन-चैन कायम रहे।
इस दौरान जरगम हैदर, शकील हुसैन, जैदी हैदर, शाहीन हुसैन, शारिक हुसैन, शरीफ जीशान, बादशाह अली, सकलैन हैदर, मसकन हैदर, रेहान हुसैन, शाह आलम, इमरान हुसैन आदि मौजूद रहे।