वाराणसी :  36वीं वाहिनी पीएसी टीम ने जीता उद्घाटन मैच, पूर्वी जोन हाकी प्रतियोगिता का आयोजन 

28वीं अन्तरवाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड बीएचयू में किया गया। उद्घाटन मैच 36वीं वाहिनी रामनगर और 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज के बीच किया गया। उद्घाटन मैच रामनगर की टीम ने जीता। प्रतियोगिता का आयोजन सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में किया गया। 
 

वाराणसी। 28वीं अन्तरवाहिनी पीएसी पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड बीएचयू में किया गया। उद्घाटन मैच 36वीं वाहिनी रामनगर और 42वीं वाहिनी नैनी प्रयागराज के बीच किया गया। उद्घाटन मैच रामनगर की टीम ने जीता। प्रतियोगिता का आयोजन सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में किया गया। 


हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि Prof. B.C . Kapri, General Secretary, USB( BHU ) ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के ऐस्ट्रो टर्फ ग्राउंड पहुंचने पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। टीमों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही अच्छे ढंग से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वाहिनी बैंड वादन की काफी सराहना की। पहला मैच 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी व 42वीं वाहिनी पीएसी, नैनी, प्रयागराज के बीच खेला गया। इसमें 36वीं वाहिनी क़ी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 9-0 से जीत लिया। 

दूसरा मैच 12BN फतेहपुर एवं 48BN सोनभद्र के मध्य खेला गया। इसमें 12BN क़ी टीम मुकाबला 1-0 से जीत लिया। इस अवसर पर सहायक सेनानायक प्रमोद कुमार दुबे, शिविरपाल कैलाशनाथ यादव, दलनायक अजीत प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर भगवान सिंह यादव, पीसी संजय सिंह, अश्वनी पाण्डेय, श्री राम सिंह समेत भारी संख्या में दर्शकगण, वाहिनी के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।