वाराणसी : 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर बनी सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल विजेता, शस्त्राभ्यास में उम्दा प्रदर्शन
वाराणसी। पीएसी स्थापना दिवस के अवसर पर 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर में आयोजित अंतर वाहिनी प्लाटून ड्रिल प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी अनुभाग की 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर, और 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र की प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। प्लाटून कमांडर पीसी अमरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में 36वीं वाहिनी पीएसी ने 44.66 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने 38.66 अंकों के साथ दूसरा स्थान और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर ने 38 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पांडेय (आईपीएस), सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी, और समिति के सदस्य उप सेनानायक अशोक कुमार (20वीं वाहिनी) एवं सहायक सेनानायक दिनेश सिंह यादव (39वीं वाहिनी) की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने विजेताओं की सराहना की। अन्य प्रतिभागी प्लाटूनों को नियमित अभ्यास और प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्लाटून ड्रिल के महत्व और पीएसी में अनुशासन की भूमिका पर भी जोर दिया।
इस मौके पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार, शिविरपाल कैलाश नाथ यादव, सूबेदार मेजर मनोज कुमार मिश्र सहित बड़ी संख्या में दर्शकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी प्लाटूनों की शस्त्राभ्यास और ड्रिल ने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। 36वीं वाहिनी की इस उपलब्धि ने न केवल उनकी तैयारी और कौशल को प्रमाणित किया, बल्कि वाराणसी अनुभाग की क्षमता को भी प्रदर्शित किया। इस आयोजन ने प्लाटूनों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा दिया और अभ्यास की महत्ता को रेखांकित किया।