वाराणसी : रोजगार मेला में 153 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, खिले चेहरे
वाराणसी। चिरईगांव ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बुधवार को सेवायोजना विभाग व कौशल विकास मिशन की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के बाद नौकरी के लिए चयनित किया गया। रोजगार मेला में 153 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। नौकरी पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे।
रोजगार मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य व खण्ड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर पूनम मौर्या ने कहा कि हमारे देश के युवा आगे बढ़ेंगे तभी देश का समुचित विकास होगा। केंद्र की मोदी सरकार ने युवाओं को सशक्त और कुशल बनाने के लिए पीएम मुद्रा लोन, पीएम सुनिधि योजना, स्टार्टप योजना इत्यादि योजनाओं के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया है। इसका परिणाम है कि नामी कम्पनियां आपको नौकरी रोजगार देने के लिए मेला का आयोजन कर नियुक्ति पत्र सौंप रही हैं।
रोजगार मेला में 753 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 153 अभ्यर्थियों का चयन नियोजक कम्पनियों की ओर से उनकी योग्यता के अनुसार किया गया। रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। उनकी एचआर टीम की ओर से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर नौकरी के लिए उनका चयन किया गया। इस दौरान शेषधर चौबे, अशोक कुमार, रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह, आरए चौधरी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरए चौधरी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।