वाराणसी: ऑपरेशन क्लीन के तहत नष्ट किया 1380 लीटर शराब, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्यवाही

 
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। न्यायालय के आदेश पर आबकारी एक्ट से जुड़े 64 मुकदमों में जब्त की गई कुल 1380 लीटर शराब को विधिसम्मत तरीके से नष्ट किया गया। 

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सप्तम द्वारा पारित आदेश के क्रम में एक पाँच सदस्यीय समिति गठित की गई थी, जिसमें राजातालाब के सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार श्रीवास्तव, पिण्डरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीक कुमार, प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव अतुल कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रमेश यादव तथा थाना बड़ागांव के हेड मोहर्रिर नन्दलाल यादव शामिल थे।

बुधवार को इस समिति ने बड़ागांव थाने पर रखी गई जब्तशुदा शराब का मौके पर ही विनिष्टीकरण किया। यह नष्टिकरण प्रक्रिया समिति के सदस्यों की निगरानी में की गई और इसकी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई गई, ताकि पूरी प्रक्रिया न्यायिक मानकों के अनुरूप पारदर्शिता के साथ संपन्न हो।

कार्रवाई के दौरान समिति के सभी सदस्य, थाना स्टाफ और संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान न्यायालय के आदेशानुसार चल रहे ऑपरेशन क्लीन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य थानों पर अनावश्यक रूप से जमा किए गए जब्त माल का समयबद्ध निस्तारण कर पुलिस व्यवस्थाओं को अधिक दक्ष और अनुशासित बनाना है।