वाराणसी : नशीले इंजेक्शन की तस्करी पर 10 साल कारावास, डेढ़ लाख जुर्माना
नशीले इंजेक्शन और हेरोइन तस्करी के दोषी को अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार षष्टम की अदालत ने 10 साल कारावास की सजा सुनाई। साथ ही डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर दोषी दिनेश कुमार पांडेय को एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
Jul 4, 2024, 12:45 IST
वाराणसी। नशीले इंजेक्शन और हेरोइन तस्करी के दोषी को अपर जिला जज (नवम) विनोद कुमार षष्टम की अदालत ने 10 साल कारावास की सजा सुनाई। साथ ही डेढ़ लाख रुपये जुर्माना भी लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर दोषी दिनेश कुमार पांडेय को एक साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
मामला 2017 का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर आने वाला है। इस पर आसूचना विभाग की टीम ने चौकाघाट फ्लाईओवर के पास से आरोपित दिनेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से हेरोइन की पुड़िया और नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ था।
पुलिस ने मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया था। दोषी दिनेश पांडेय चेतगंज थाना के रनिया मोहाल का निवासी है।