उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने रिटायर्ड एसीपी दशाश्वमेध का किया सम्मान, कहा – आप हमारे दिलों में हैं
वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने रिटायर्ड दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पाण्डेय का उनके सेवानिवृत्त होने पर सम्मान किया है। जनप्रिय एसीपी को सम्मनित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के पदाधिकारियों व सर्राफा व्यवसाइयों ने सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ व महामंत्री शैलेश वर्मा ने किया।
प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने कहा कि अवधेश पाण्डेय जी के रूप में हम लोगों को ऐसा अधिकारी मिला था, जो 24 घंटे सभी के लिए सुलभ रहते थे। साथ ही अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए तत्पर रहते थे। अवधेश पांडेय ने व्यापारियों व सामान्य नागरिकों के लिए पारिवारिक सदस्य की तरह कार्य किया। इनका कार्यकाल काशीवासियों को सदैव याद रहेगा।
इसी क्रम में कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने कहा कि एसीपी दशाश्वमेध के पद पर कार्यरत रहते हुए अवधेश पाण्डेय द्वारा बनाया गया सुरक्षा कवच का अनुपालन अगर आगे के थाना प्रभारी व एसीपी करते रहेंगे, तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। कहा कि एसीपी साहब अपना कार्यकाल पूरा होकर सेवानिवृत्त हुए हैं। वह हमारे दिलों में है और हमेशा रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से निरंजन सिंह, अनूप जायसवाल, अमित सोनी, गणेश सोनी, धनंजय सोनी, विनोद, कृष्णा दीक्षित, पवन मालवीय, पप्पू यादव, निरंजन सेठ व सतीश वर्मा सहित कई दुकानदार सम्मिलित रहे।