प्रयागराज स्टेशन पर अपग्रेडेशन कार्य, बदले रूट से चलेंगी 12 जोड़ी ट्रेनें 

प्रयागराज स्टेशन पर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। उक्त ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। 
 

वाराणसी। प्रयागराज स्टेशन पर अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। उक्त ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। 

 

उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक ट्रेन, गोरखपुर-एलटीटी काशी दादर, रक्सौल-एलटीटी वीकली एक्सप्रेस, पुणे-गोरखपुर, पुणे-दरभंगा, रांची-एलटीटी ट्रेन, बनारस-पुणे, अहमदाबाद-पटना, बलिया-दादर, गोरखपुर-दादर, छपरा-जालना और छपरा-पनवेल 25 अक्तूबर तक बदले तिथियों में वाया जौनपुर से चलेंगी।