जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियन बनी यूपी टीम का वाराणसी में भव्य स्वागत, हुआ सम्मान समारोह
वाराणसी। डॉक्टर बीसी राय ट्रॉफी विजेता उत्तर प्रदेश की जूनियर फुटबॉल टीम के वाराणसी आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों और कोच का अभिनंदन किया गया।
संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने सभी खिलाड़ियों का माला पहनाकर और अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह ने कोच इरफान जमा खान को बधाई दी। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम तीसरी बार डॉक्टर बीसी राय ट्रॉफी जीतने में सफल रही। इससे पूर्व टीम ने 2018 और 2022 में भी यह खिताब अपने नाम किया था।
मैच के दौरान उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 35 गोल किए और केवल एक गोल खाया। बालाघाट में आयोजित चैंपियनशिप में यूपी के भाविन जोशी को ‘बेस्ट स्कोरर’ घोषित किया गया और उन्हें विशेष ट्रॉफी प्रदान की गई। संघ ने इस ऐतिहासिक जीत को प्रदेश के खेल इतिहास में एक गौरवपूर्ण अध्याय बताया और भविष्य में खिलाड़ियों को और अधिक सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
सम्मान समारोह में चितहर प्रसाद राना, अनवर जयराम, आरिफ नजमी, इस्तकबाल कुरैशी, विनोद कनौजिया, अवधेश प्रकाश, सत्येंद्र सिंह, हाजी मुनव्वर, अभिषेक रावत और टीम मैनेजर एम.एस. बेग भी उपस्थित रहे।