यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम ने केंद्रों पर देखी व्यवस्था, कंट्रोल रूम से पल-पल की हो रही निगरानी
वाराणसी। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पहली पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने केंद्र प्रभारियों व सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम से जरिये पल-पल की गतिविधियों की निगरानी हो रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहां एक सब इंस्पेक्टर के साथ टीम लगाई गई है, जो निगरानी कर रही है। हर केंद्र पर एक स्टैटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जनपद स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से भी लगातार निगरानी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है। कहा कि अभ्यर्थियों को पहले ही स्पष्ट किया गया था कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के सामान अथवा मोबाइल आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों के बैग आदि रखने की व्यवस्था है। जहां नहीं है, वहां देखवा लिया जाएगा।