सीएम योगी ने विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी के निधन पर शोक प्रकट किया है। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए पूर्व महंत के गोलोकगमन को अत्यंत दु:खद बताया है। 
 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी के निधन पर शोक प्रकट किया है। सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए पूर्व महंत के गोलोकगमन को अत्यंत दु:खद बताया है। 

 

मुख्यमंत्री ने लिखा है, ''वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत श्री कुलपति तिवारी जी का गोलोकगमन अत्यंत दु:खद है। मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। बाबा श्री विश्वनाथ जी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें, यही प्रार्थना है। ॐ शांति!