यूपी बोर्ड की मार्कशीट में गड़बड़ी, बोर्ड आफिस में सुधार के लिए रोजाना आ रहे 200 आवेदन 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में गड़बड़ी के चलते छात्र-छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में रोजाना 200 आवेदन आ रहे हैं। कर्मियों की मानें तो संशोधन और सत्यापन कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।
 

वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में गड़बड़ी के चलते छात्र-छात्राओं को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में रोजाना 200 आवेदन आ रहे हैं। कर्मियों की मानें तो संशोधन और सत्यापन कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। 

क्षेत्रीय कार्यालय में अमूमन बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रमाणपत्रों के संशोधन व सत्यापन का काम किया जाता है, लेकिन इस बार परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद संशोधन कराने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है। कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव विनोद राय ने बताया कि पहले से आवेदनों की संख्या बढ़ गई है।

 

विद्यार्थी डाक से ज्यादा संशोधन के लिए आवेदन भेज रहे हैं। कुछ काउंटर पर भी जमा हो रहे हैं। अंक पत्र में विद्यार्थी के ना, माता-पिता के नाम में मात्रात्मक त्रुटियां ज्यादा होती हैं। क्षेत्रीय कार्यालय में नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का भी सत्यापन किया जाता है।