यूपी बोर्ड परीक्षा : 10 फरवरी से स्कूलों में बंटेगा प्रवेश पत्र, वाराणसी में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी
वाराणसी। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा हुआ है। बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी करते हुए स्कूलों में भेजवा दिया गया है। परीक्षार्थियों में इसका वितरण 10 फरवरी यानी सोमवार से शुरू होगा। वाराणसी में 10वीं और 12वीं के कुल 92563 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
वाराणसी में 10वीं के 45493 और 12वीं के 47070 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 126 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष क्वींस इंटर कॉलेज लहुराबीर में बनाया गया है। परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक कापियां आ गई हैं। प्रश्नपत्र भी अगले सप्ताह सभी केंद्रों आ जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीधार्थियों का प्रवेश पत्र स्कूलों में भेज दिया गया है। सोमवार से परीक्षार्थियों में इसका वितरण शुरू होगा।