बनारस में बेमौसम की बारिश ने बढ़ाई फजीहत, आम जनमानस बेहाल, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कब से बदलेगा मौसम...
वाराणसी। दिसंबर में वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी है। बारिश की गति धीमी लेकिन लगातार है। इससे यहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई। वाराणसी में बादल छाए हुए हैं।
गुरुवार को हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं। ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। वाराणसी के आसपास के जनपदों में भी कुछ ऐसा ही हाल है।
वहीं बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त है। लोग अपने घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। गुरूवार सुबह बारिश के कारण अधिकतर बच्चे स्कूल ही नहीं गए। दुकानों से कस्टमर भी नदारद हैं। लगन के सीजन में शादी विवाह में भी बारिश के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं। शहर के व्यस्ततम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आज बारिश के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मिचौंग साइक्लोन के असर से यूपी में बारिश का दौर तकरीबन थम गया। हालांकि, बादल छाए रहेंगे। इससे धूप की तपिश कम होगी। रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी। गुरुवार के बाद इस बारिश से निकट मिलने की संभावना है।
बारिश के कारण दुकान में कस्टमर नहीं आ रहे हैं। दुकानदारी पूरी चौपट हो रही है। बेमौसम की बारिश ने पूरी किल्लत कर दी है।
- मुन्ना यादव, दुकानदार।
देखें photos