SPEL प्रोग्राम के तहत स्नातक के छात्र/छात्राओं को एफआईआर लिखने व घटना स्थल निरीक्षण के सम्बन्ध में दी गई जानकारी
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी के 24 थानों पर उ.नि./नोडल अधिकारी द्वारा SPEL Programme के तहत स्नातक के छात्र/छात्राओं को एफआईआर लिखने व घटना स्थल निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
पुलिस आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में चलाये जा रहे 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) Programme के तहत कमिश्नरेट वाराणसी के 24 थानों पर नियुक्त उ.नि./नोडल अधिकारी द्वारा बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को अपराध घटित होने के पश्चात एफआईआर लिखने व घटना स्थल का निरीक्षण करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
उपरोक्त कार्यक्रम में घटना घटित होने के उपरान्त आवेदक/वादी/वादिनी से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर भली-भांति अवलोकन कर अपराध गम्भीर प्रवृत्ति का पाये जाने उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए एफआईआर पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध सीसीटीएनएस पोर्टल पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
एफआईआर पंजीकृत हो जाने के उपरान्त एफआईआर की एक प्रति सम्बन्धित उ.नि./विवेचक को उपलब्ध कराते हुए जांच किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा यह भी जानकारी दी गयी कि सम्बन्धित उ.नि./विवेचक मौके पर जाकर आस-आस के लोगों से जानकारी/पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण करेंगे व नक्शा नजरी तैयार करेंगे ।
इस कार्यक्रम की भारत सरकार के स्तर से समीक्षा की जा रही है। साथ ही साथ यह एक ऐसा शुभ अवसर है। जहां एक ओर पुलिस विभाग को युवा वर्ग द्वारा निकटता देखा व समझा जायेगा, वहीं छात्रों को Experiential Learning का उत्तम अवसर मिलेगा। यह छात्र और छात्राएं भविष्य के लिये पुलिस ब्राण्ड एम्बेसडर भी बनेगे।