काशी सांसद प्रतियोगिता के तहत बाल कवि सम्मेलन, नन्हे कवियों ने कविता-पाठ से मोहा मन

काशी सांसद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा के बाद काशी में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बाल कवि सम्मेलन में नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल के साथ ही आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा से सभी का मन जीत लिया।
 

वाराणसी। काशी सांसद प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा के बाद काशी में बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बाल कवि सम्मेलन में नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल के साथ ही आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने अपनी सृजनात्मक प्रतिभा से सभी का मन जीत लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ समन्वयकों द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुआ। स्वागत संबोधन में डॉ. दिवाकर राय ने सभी उपस्थितजनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है। आवश्यक है कि हम उस प्रतिभा को पहचानें, निखारें और बच्चों को उचित मार्गदर्शन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने सभी बाल कवियों व कवियत्रियों को शुभकामनाएं दीं।

सम्मेलन दो श्रेणियों कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 10 में आयोजित किया गया। दोनों श्रेणियों के विद्यार्थियों ने स्वरचित एवं मार्गदर्शित कविताओं का प्रभावशाली वाचन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों में विविध विषयों जैसे राष्ट्र, संस्कृति, प्रकृति, नैतिक मूल्य और बाल-संसार की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों सक्षम, पीहू, दीपिका, अथर्व, भौमिक, आदित्य, निकुंजमणि, आदित्य चतुर्वेदी सहित अन्य प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति से पूरा आयोजन प्रफुल्लित वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन मनीष राय ने किया, जबकि मंच संचालन का दायित्व शिक्षिका अंजू सिंह ने निभाया।